आशा भोसले 8 सितंबर को अपने 90वें जन्मदिन पर दुबई में सबसे यादगार प्रस्तुति देंगी

Last Updated 09 Aug 2023 11:37:45 AM IST

दिग्गज गायिका आशा भोसले 8 सितंबर को अपने 90वें जन्मदिन पर दुबई में प्रस्तुति देंगी।


दिग्गज गायिका आशा भोसले

कॉन्सर्ट - 'आशा@90 लाइव' - (asha@90 live) दुबई के कोका-कोला एरिना में आयोजित किया जाएगा और अनुभवी गायिका अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने कुछ सबसे यादगार ट्रैक प्रस्तुत करेंगी।

भोसले ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की और कॉन्सर्ट के बारे में बात की। उन्होंने 'तू तू है वही' गाना भी गाया।

आठ दशकों से अधिक के अपने करियर में पद्म विभूषण पुरस्कार विजेता ने विभिन्न भाषाओं में फिल्मों और एल्बमों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं और कई पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 18 महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार और दो ग्रैमी नामांकन शामिल हैं।

उन्हें भारत की सबसे प्रभावशाली गायिकाओं में से एक माना जाता है और विभिन्न भाषाओं में उनके नाम 12,000 से अधिक गाने हैं।

अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाने वाली गायिका ने विभिन्न पीढ़ियों के संगीत निर्देशकों जैसे ओ.पी. नैय्यर, खय्याम, शंकर-जयकिशन, आर.डी. बर्मन, जिनसे उन्होंने 1980 में शादी की थी, ए.आर. रहमान और इलैयाराजा सहित कई अन्यके साथ काम किया है।

वह दिवंगत पार्श्व गायिका लता मंगेशकर की बहन हैं और प्रमुख मंगेशकर परिवार से हैं।

उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कम बजट की फ़िल्मों से की और हिंदी सिनेमा की कुछ महानतम हिट फ़िल्मों के गानों में अपनी आवाज़ दी है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment