PICS: रोशेल राव ने बेबी बंप फ्लॉन्ट कर एनाउंस की प्रेग्नेंसी, शेयर की मैटरनिटी फोटोशूट

Last Updated 03 Aug 2023 12:05:00 PM IST

टीवी एक्ट्रेस और मॉडल रहीं रोशल राव मां बनने वाली हैं। बिग बॉस फेम एक्टर और हसबैंड कीथ सिकेरा संग रोशेल ने ये खुशखबरी अपनी इंस्टा फैंस के साथ शेयर की।


'बिग बॉस 9' में नजर आ चुके कपल रोशेल रान और कीथ सिकेरा अब पहली बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। लवबर्ड्स ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें रोशेल अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कीथ और रोशल ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, 'दो छोटे छोटे हाथ छोटे छोटे पैर, वो बेटी हो या फिर बेटा बस हमें उससे जल्दी मिलना है, जी हां आपने सही गेस किया, हम पैरेंट्स बनने वाले हैं।'

लवबर्ड्स ने आगे लिखा है, "इस अविश्वसनीय उपहार के लिए यीशु और आपके अंतहीन प्यार और समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद। कृपया इस नई यात्रा में हमारे लिए आशीर्वाद और प्रार्थना करना जारी रखें! कीथ और रोशेल + वन।"

इस फोटोशूट में कीथ और रोशल समंदर किनारे कई खूबसूरत और रोमांटिक पोज देते दिख रहे हैं।

रोशेल और कीथ के आउटफिट एक-दूसरे से मैच हो रहे हैं और दोनों साथ में काफी जंच रहे हैं। जहां रोशेल को एक ऑफ-शोल्डर गुलाबी क्रॉप टॉप पहने देखा जा सकता है, वहीं दूसरी ओर, कीथ को गुलाबी शर्ट में अपनी पत्नी के साथ मैच हो रहे हैं।

बता दें कि दोनों ने साल 2018 में शादी रचाई थी। वे रिएलिटी शो 'बिग बॉस 9' के अलावा 'नच बलिए 9' में भी साथ नजर आ चुके हैं।
 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment