जबरदस्त फ्रेंडशिप लक्ष्मी राय और सोनाली की

Last Updated 30 Jul 2023 08:50:34 AM IST

सोनाली ए सजनानी और लक्ष्मी राय हमेशा से जबरदस्त दोस्ती साझा करते हैं!


फ्रेंडशिप लक्ष्मी राय और सोनाली की

हाल ही में नवविवाहित सोनाली केरल में अपनी सबसे अच्छी दोस्त लक्ष्मी से मिलने गई, जहां वह अपनी आगामी मलयालम फिल्म ‘डीएनए‘ की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वह पुलिस वाले की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

सेट पर और बाहर साथ क्वालिटी टाइम बिताने से लेकर देर रात तक बातचीत करने और अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ उठाने तक, सोनाली और लक्ष्मी दोनों ने बहुत अच्छा समय बिताया!

लक्ष्मी कहती हैं , ‘वह (सोनाली) मेरी मलयालम फिल्म ‘डीएनए’ के सेट पर मुझसे मिलने आई थी, वह केरल भी घूमना चाहती थी क्योंकि मैं यहां शूटिंग कर रही हूं। वो बहुत ही प्यारी हैं कि वह मुझसे मिलने के लिए इतनी दूर तक आई। हमने शूटिंग के समय और शूटिंग के बाद भी साथ क्वालिटी टाइम बिताया।’

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment