Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में आशिका भाटिया की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री, सोशल मीडिया पर दिया हिंट
सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' में आशिका भाटिया बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री करने वाली हैं।
![]() |
बिग बॉस ओटीटी 2’ इन दिनों खूब एंटरटेनमेंट का डोज मिल रहा है। हाल ही इस शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
सूत्रों के अनुसार आशिका भाटिया इस सीजन की पहली वाइल्ड-कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस ओटीटी 2 हाऊस में अपनी ग्रैंड एंट्री करेंगी।
वहीं इन अफवाहों के बीच इस बारे में खुद आशिका भाटिया ने अपने सीक्रेट सोशल मीडिया पोस्ट से शो में हिस्सा लेने का हिंट दिया है।
आशिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक सीक्रेट पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, "जिंदगी में बिग बदलाव आने वाला है! कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहूंगी. दूसरी तरफ मिलते हैं।"
बता दें कि आशिका भाटिया सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फेमस चेहरों में से एक हैं। आशिका एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर होने के अलावा एक्ट्रेस भी हैं।
उल्लेखनीय है कि आशिका भाटिया शो के होस्ट सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में उनकी छोटी बहन का किरदार निभा चुकी है। फिल्मों मे आने से पहले उन्होंने टीवी सीरीयल्स में भी काम किया था। उनका पहला शो 'मीरा' था, जो साल 2009 में आया था।
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए पूजा भट्ट, अविनाश सचदेव, मनीषा रानी, फलक नाज और बेबिका धुर्वे का नाम शामिल है।
| Tweet![]() |