Vaibhavi Upadhyay Death: 'साराभाई वर्सेस साराभाई' फेम वैभवी उपाध्याय का निधन, खाई में गिरी कार

Last Updated 24 May 2023 10:44:39 AM IST

'साराभाई वर्सेस साराभाई' में जैस्मिन की भूमिका निभाने वालीं फेमस एकट्रेस वैभवी उपाध्याय का कार एक्सिडेंट में निधन हो गया।


यह दुखद हादसा सोमवार यानी 22 मई को हिमाचल प्रदेश में हुआ।

32 साल की वैभवी का परिवार चंडीगढ़ में है। उनकी फैमिली बॉडी को लेकर मुंबई पहुंच रही है। जहां सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

निर्माता और एक्टर जेडी मजेठिया ने इस खबर की जानकारी दी है।

वैभवी ने 'सीआईडी' और 'अदालत' जैसे कई शो का हिस्सा रही हैं। हालांकि उन्हें 'साराभाई वर्सेज साराभाई' के लिए अधिक जाना जाता है। उन्होंने इस शो में जैस्मिन का किरदार निभाया था।
एकट्रेस वैभवी के निधन की खबर सुनते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

'साराभाई वर्सेस साराभाई' में साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी सोशल मीडिया पर इस खबर को सुनकर दुख जताया है। उन्होंने वैभवी की तस्वीर शेयर कर लिखा- बहुत जल्दी चली गईं तुम।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment