अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की हुई सगाई, निर्देशक ने कहा- अब बड़ी हो गई

Last Updated 21 May 2023 04:21:53 PM IST

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने काफी समय से उसके पार्टनर रहे शेन ग्रेगोइरे से सगाई कर ली है।


'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'गुलाल', 'देव.डी', 'अग्ली' और कई अन्य फिल्मों के निर्माता अनुराग कश्यप सातवें आसमान पर हैं। उनकी बेटी आलिया ने काफी समय से उसके पार्टनर रहे शेन ग्रेगोइरे से सगाई कर ली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरें साझा कीं।

आलिया द्वारा शेयर की गई तस्वीरें इंडोनेशिया के बाली की हैं। पहली तस्वीर में आलिया अपनी सगाई की अंगूठी दिखा रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह शेन ग्रेगोइरे को किस कर रही हैं।



उन्होंने कैप्शन में लिखा: तो यह हो गया। मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे पार्टनर, मेरे सोलमेट और अब मेरे मंगेतर के लिए। तुम मेरी जिंदगी का प्यार हो। मुझे यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि वास्तविक और बिना शर्त प्यार कैसा होता है। तुम्हें हां कहना मेरे लिए अब तक का सबसे आसान काम था और मैं अपनी बाकी जिंदगी तुम्हारे साथ बिताने के लिए इंतजार कर सकती हूं, मेरे प्रियतम। मैं तुम्हें हमेशा के लिए और हमेशा प्यार करती हूं, मेरे मंगेतर (अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि तुम्हें इस तरह बुला सकती हूं, आहहह)।

अनुराग, जो वर्तमान में कान फिल्म फेस्टिवल में हैं जहां उनकी फिल्म 'केनेडी' मिडनाइट स्क्रीनिंग सेक्शन में दिखाई जानी है। उन्होंने भी अपनी बेटी की तस्वीरों को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा किया।

उन्होंने तस्वीर पर लिखा: बधाई आलिया कश्यप और ग्रेगोइरे। वह अब बड़ी हो गई है। इतनी बड़ी की अब उसकी सगाई हो चुकी है।

आलिया अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं, जो उनकी लगातार सहयोगी रही हैं और उनकी कई फिल्मों की एडिटिंग की है।

आईएननस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment