जबरन धर्म परिवर्तन की शिकार पीड़िताओं पर बनीं फिल्म जरुर देखें: अदा शर्मा

Last Updated 18 May 2023 03:43:00 PM IST

विवादों के बावजूद एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह जबरन धर्म परिवर्तन की शिकार हुई पीड़ित महिलाओं के वास्तविक जीवन के पर बनी इस फिल्म को जरुर देखने जाएं।




अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इनानी और 'द केरल स्टोरी' की टीम

बुधवार शाम मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस अदा शर्मा ने कहा, आपने इतना प्यार और सराहना दी है, अब समय आ गया है कि आप इन लड़कियों की कहानियां सुनें और उनकी सराहना करें।

अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इनानी और सोनिया बलानी की चौकड़ी सहित 'द केरल स्टोरी' की टीम, निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

निमार्ताओं ने केरल के एनार्कुलम में स्थित आर्ष विद्या समाज आश्रम से जबरन धर्म परिवर्तन की पीड़ित 26 युवतियों को आमंत्रित किया और उन्हें मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने महिलाओं की शिक्षा और उत्थान के लिए आश्रम को फिल्म के मुनाफे से 51 लाख रुपये का दान भी दिया।

विवादास्पद फिल्म, जो 27 देशों में रिलीज हुई है, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की तीन युवतियों की कहानी बताती है, जिन्हें शादी के लिए मजबूर किया जाता है, इस्लाम में परिवर्तित किया जाता है और जिहादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए ब्रेनवॉश किया जाता है।

फिल्म केरल से उभरती वास्तविक जीवन की कहानियों से प्रेरित बतायी जाती है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment