फैंस ने कहा- आर्यन के महंगे क्लोदिंग ब्रांड के कपड़े, शाहरुख ने दिया जवाब- 'मुझे भी सस्ती नहीं बेच रहे'

Last Updated 07 May 2023 01:46:11 PM IST

शाहरुख खान ने हाल ही में अपने बेटे के साथ डी'यावोल एक्स (D’Yavol X) का प्रमोशन किया है। लेकिन उसके महंगे कलेक्शन के चलते उनके फैंस ने किंग खान से डायरेक्ट सिफारिश लगाई।


बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने आर्यन खान के महंगे कपड़ों के ब्रांड की शिकायत करने वाले अपने फैंस को इसका जवाब भी दिया है।

शाहरुख ने ट्विटर पर एक सवाल-जवाब सेंशन में एक यूजर के सवाल का जवाब दिया। यूजर ने लिखा, ये डी'यावोल एक्स के जैकेट थोड़ा सा 1000- 2000 वाले भी बना दो. ये वाला खरीदने में घर चला जाएगा।

इसका जवाब देते हुए, शाहरुख ने लिखा: ये डी'यावोल एक्स वाले लोग मुझे भी सस्ती नहीं बेच रहे हैं। कुछ करता हूं!


वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख खान अपनी कमबैक फिल्म पठान के साथ बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान की मोस्टअवेटेड टाइगर 3 में कैमियो करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा शाहरुख ने हाल ही में घोषणा की कि एटली द्वारा निर्देशित उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

एक एक्शन थ्रिलर 'जवान' में अश्विन रविचंद्रन का म्यूजिक है और दीपिका पादुकोण, विजय, संजय दत्त और अल्लू अर्जुन का कैमियो भी है।

आईएननस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment