मध्य प्रदेश में भगवा परिधान को लेकर विवादों में घिरी शाहरुख-दीपिका की फिल्म 'पठान'

Last Updated 14 Dec 2022 05:25:47 PM IST

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आगामी बॉलीवुड फिल्म 'पठान' को मध्य प्रदेश में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि फिल्म में अभिनेता द्वारा पहने गए भगवा परिधान पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने आपत्ति जताई है।


शाहरुख-दीपिका की फिल्म 'पठान'

फिल्म के प्रोमोज पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को फिल्म की वेशभूषा और दृश्यों को 'अश्लील और निंदनीय' करार दिया। इसे सुधारा जाना चाहिए, नहीं तो राज्य सरकार फिल्म के प्रदर्शन का निर्णय लेने के लिए विवश होगी।

'बेशरम रंग' नाम के गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा परिधान पर आपत्ति जताई गई है। मंगलवार को रिलीज हुआ यह गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक्ट्रेस पर 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग को सपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए कहा, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पोशाक बेहद आपत्तिजनक है और गाने को गंदी मानसिकता के साथ शूट किया गया है। गानों के सीन और कॉस्ट्यूम बदल दिए जाएं नहीं तो पहले मध्य प्रदेश में स्क्रीनिंग का फैसला लेना होगा।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी गाने में वेशभूषा को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, गाने के दृश्य और वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक हैं। भारतीय संस्कृति में ऐसी चीजें स्वीकार्य नहीं हैं।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment