कॉफी विद करण: KJo ने शाहिद को बताया करीना का पूर्व पति, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Last Updated 05 Aug 2022 03:13:22 PM IST

करीना कपूर और आमिर खान अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन के चलते करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ का हिस्सा बने।


करण जौहर ने हाल ही में अपने लोकप्रिय चैट शो 'कॉफी विद करण' के एपिसोड में कुछ ऐसा कह गए जो वो नहीं कहना चाहते थे। एपिसोड के दौरान, केजो ने करीना कपूर खान से एक सवाल पूछा और उसी समय उनकी जुबान फिसल गई। इसे एपिसोड में रखा गया है।

केजो ने करीना से पूछा, "बेबो, आप इस शो में कई बार आ चुकी हैं। आप अपने जीवन के विभिन्न चरणों में आई हैं। अपने पति, अपने पूर्व पति के साथ.."

इससे पहले कि वह बाकी वाक्य कह पाते, करण ने खुद को रोक लिया लेकिन मुंह से शब्द निकल चुके थे। और ये सुनकर करीना हैरान रह गई।

आमिर खान, जो करीना के साथ शो में मेहमान बन कर आये थे, वह करण की जुबान के फिसल जाने से काफी खुश लग रहे थे।

अपनी गलती को सुधारते हुए करण ने जारी रखा, "पूर्व पति नहीं, क्षमा करें। वह अपने पूर्व प्रेमी के साथ यहां आ चुकी हैं। मैंने आपको इन सभी चरणों में देखा है।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment