सलमान खान के वकील को मिली जान से मारने की धमकी

Last Updated 06 Jul 2022 08:34:33 PM IST

बॉलीवुड स्टार सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने जोधपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है, जिसमें लिखा है कि 'दुश्मन का दोस्त दुश्मन है'।


बॉलीवुड स्टार सलमान खान

यह धमकी वैसी ही है जैसी हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिली थी। साथ ही लेटर भी वैसा ही है जैसा सलमान खान को दिया गया था। एडवोकेट सारस्वत को लिखी चिट्ठी में कहा गया है, 'दुश्मन का दोस्त दुश्मन है। मूसेवाला जैसा कुछ करेगा।'

धमकी देने वाले ने सलमान की चिट्ठी पर 'एल-जीबी' लिखा था। एडवोकेट को भेजे गए पत्र पर 'एल-जीबी' भी लिखा हुआ है।

सारस्वत ने मंगलवार को जोधपुर के महामंदिर थाने में शिकायत दी। उन्होंने कहा, "मैं डेढ़ महीने से अमेरिका में था। 30 जून की शाम को जब मैं जोधपुर पहुंचा तो मेरे कनिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र प्रसाद बिश्नोई 3 जुलाई को रात करीब 11 बजे मेरे घर आए और कहा, कि 1 जुलाई को सुबह 10.30 बजे ओल्ड हाई कोर्ट स्थित जुबली चैंबर के कमरा नंबर 8 की कुंडी में एक पत्र फंसा हुआ मिला।"

सारस्वत ने कहा, "पत्र में मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। 4 जुलाई को राज्यपाल से मिलने जयपुर जाना था। इसलिए, इस पत्र को पूरी जानकारी देने के लिए महामंदिर थाना के अधिकारी को व्हाट्सएप पर भेज दिया।"

महामंदिर थानाध्यक्ष लेखराज सियाग ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पावता बी रोड स्थित उनके घर के बाहर एक जवान को तैनात कर दिया गया है। साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।

सारस्वत ने कहा कि प्रेषक ने खुद को एलबी और जीबी बताया है। इसमें लिखा है - "दुश्मन का दोस्त हमारा दुश्मन। हम तुम्हारे पूरे परिवार को मूसा की तरह मार देंगे।" एलबी लॉरेंस बिश्नोई और जीबी को गोल्डी बरार के रूप में संदर्भित करता है।

दुश्मन को सलमान खान बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि सलमान खान इस गैंग के दुश्मन हैं। बहरहाल, यह जांच का विषय है।

एडवोकेट सारस्वत ने कहा, "सलमान हमारा दोस्त नहीं है। वह सिर्फ एक क्लाइंट है। यह हमारा पेशा है और मैं उनका वकील हूं, ठीक वैसे ही जैसे दूसरे लोग मेरे पास केस लेकर आते हैं और हम सलाह देते हैं।"

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment