सुभाष घई ने की अगली फिल्म 'सलाखें' की घोषणा

Last Updated 04 May 2022 05:58:24 PM IST

दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई ने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म 'सलाखें' पर काम कर रहे हैं।


सुभाष घई (फाइल फोटो)

फिल्म के कलाकारों के बारे में अधिक जानकारी दिए बिना घई ने कहा, "यह एक रोमांचक एक्शन से भरपूर ड्रामा फिल्म होगी जो एक जेल के ईद गिर्द घूमती नजर आएगी। मैं 'सलाखें' के लिए उत्साहित हूं और उम्मीद है कि फिल्म को अब तक मेरे काम जितना ही प्यार मिलेगा।"

फिल्म निर्माता की आखिरी रिलीज '36 फार्महाउस' थी जिसने आज 100 दिन पूरे कर लिए हैं।

सुभाष घई हिंदी सिनेमा के जाने-माने निर्माता निर्देशक हैं। वह हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन फिल्मों कालीचरण, हीरो, जंग,कर्मा, राम लखन, सौदागर, खलनायक,परदेश, ताल, जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। साल  2006 में उन्हें सामाजिक फिल्म इकबाल के लिए राष्ट्रीय सम्मान से भी नवाजा गया था। 
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment