'बवाल' के सेट से वरुण धवन का फर्स्ट लुक रिलीज

Last Updated 18 Apr 2022 01:28:32 PM IST

आगामी फिल्म 'बवाल' के निर्माताओं ने लखनऊ में सेट से अभिनेता वरुण धवन के लुक की एक झलक साझा की है।


निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने हाल ही में प्रेम कहानी के लिए वरुण के साथ जान्हवी कपूर की फ्रेस जोड़ी बनाई है। 'बवाल' का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।

फर्स्ट लुक में, रॉयल एनफील्ड बाइक पर बैठे अभिनेता फोटो में डैशिंग और रिप्ड लग रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है।

दिलचस्प बात यह है कि मेगा-कैनवास फिल्म की शूटिंग तीन भारतीय स्थानों और पेरिस शहर सहित पांच यूरोपीय देशों में की जाएगी।

जान्हवी कपूर और वरुण धवन की 'बवाल' 7 अप्रैल, 2023 को स्क्रीन पर आएगी।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment