म्यूजियम में तब्दील होगा दिलीप कुमार, राज कपूर का पैतृक घर

Last Updated 03 Jan 2021 06:48:45 AM IST

पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने शहर के बीचोंबीच स्थित बॉलीवुड अभिनेताओं दिलीप कुमार तथा राज कपूर के पैतृक घरों की खरीद के लिए 2.35 करोड़ रुपए जारी किए जाने की शनिवार को मंजूरी दे दी।


म्यूजियम में तब्दील होगा दिलीप कुमार, राज कपूर का पैतृक घर

इन दोनों दिग्गजों के घरों को पुरातत्व विभाग ने म्यूजियम में बदलने का फैसला किया है।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने औपचारिक रूप से प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए संबंधित अधिकारियों को इन पैतृक हवेलियों को खरीदने की मंजूरी दे दी।

इन हवेलियों को उस दर पर खरीदने की अनुमति दी गयी है जो खैबर पख्तूनख्वा के संचार और निर्माण विभाग ने कुछ सप्ताह पहले तय की थी। पेशावर के उपायुक्त मुहम्मद अली असगर ने विभाग की एक रिपोर्ट के बाद दिलीप कुमार के 101 वर्ग मीटर के घर की कीमत 80.56 लाख रुपए, वहीं राज कपूर के 151.75 वर्ग मीटर के बंगले की कीमत 1.50 करोड़ रुपए तय की है। खरीदने के बाद दोनों हवेलियों को खैबर पख्तूनख्वा का पुरातत्व विभाग संग्रहालय में तब्दील करेगा।

भाषा
पेशावर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment