चंडीगढ़ में शूटिंग करने को लेकर आयुष्मान रोमांचित

Last Updated 24 Oct 2020 10:32:41 AM IST

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग अपने गृहनगर चंडीगढ़ में कर रहे हैं और इस बात को लेकर वह बेहद रोमांचित हैं।


बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (फाइल फोटो)

उनका कहना है कि यह प्रक्रिया उनके लिए बहुत खास है।

आयुष्मान ने कहा, "यह उल्लेखनीय है कि यह पहली बार होगा जब मैं चंडीगढ़ में शूटिंग कर रहा हूं। यह प्रक्रिया बेहद खास होने जा रही है और मैं इस अनुभव के हर सेकंड का लुत्फ लेने जा रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "चंडीगढ़ वह शहर है जिसने मुझे अभिनेता बनने के जुनून को साकार करने के लिए पंख दिए।"

आयुष्मान कहते हैं कि चंडीगढ़ और उनके गृहनगर के लोगों ने उन्हें बहुत प्यार और विश्वास दिया है, जब उन्होंने थिएटर करना शुरू किया था। उन्होंने कहा कि एक अभिनेता बनने का बीज यहां रोपा गया था।

अभिषेक कपूर की रोमांटिक फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में आयुष्मान के अपोजिट वाणी कपूर हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment