राधिका आप्टे ने फिल्मों के चयन को लेकर किया खुलासा, कहा- प्लेटफॉर्म मायने नहीं बल्कि...

Last Updated 04 Sep 2020 12:26:47 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि वह प्लेटफार्म देखकर नहीं बल्कि कैरेक्टर और स्टोरी लाइन के आधार पर फिल्मों का चयन करती है।


बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे

राधिका आप्टे का कहना है कि उनके लिए प्लेटफॉर्म मायने नहीं रखता। राधिका ने कहा, “मैंने हमेशा प्रोजेक्ट को कैरेक्टर और स्टोरी लाइन के आधार पर चुना है कि कैसे मैं इसकी गहराई से जुड़ा हुआ महसूस करती हूं। मैंने प्लेटफॉर्म के आधार पर कभी प्रोजेक्ट नहीं चुना है। मेरी कोई प्राथमिकता नहीं है, मुझे थिएटर और सिनेमा दोनों पसंद हैं, दोनों के पास आकर्षण और सराहना के लिए खुद की चीजें हैं। ”

राधिका को हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म ‘रात अकेली है’ में देखा गया था। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुयी थी।

राधिका अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ‘ए कॉल टू स्पाई’ में नजर आयेगी। यह फिल्म जासूस नूर इनायत के जीवन पर आधारित है।
 

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment