Sushant Case: CBI रिया के पिता से दोबारा कर रही पूछताछ
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती एक बार फिर गुरुवार को सीबीआई की विशेष जांच टीम (एसआईटी) के सामने पेश हुए।
![]() |
केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार, इंद्रजीत डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंचे, जहां सीबीआई की टीम ठहरी है।
गौरतलब है कि मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच को मंजूरी दिए जाने के बाद 20 अगस्त को मुंबई पहुंचने के बाद से एजेंसी की टीम यही ठहरी है।
सीबीआई के एक सूत्र ने कहा कि इंद्रजीत से एसपी नुपूर प्रसाद ने बुधवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी, अब उनसे सुशांत और उनके परिवार के सदस्यों के और उनकी बेटी व अभिनेता के के संबंधों के बारे में पूछा जाएगा।
उनसे यह भी पूछा जाएगा कि 8 जून को उनका ब्रेक-अप क्यों हुआ और रिया ने अपने मोबाइल पर सुशांत का नंबर ब्लॉक क्यों किया। उन्हें वित्तीय निवेश योजनाओं के बारे में भी जवाब देना होगा, क्योंकि सुशांत और इंद्रजीत के परिवार के सदस्य का एक वीडियो क्लिप सार्वजनिक डोमेन में सामने आया है, जहां दिवंगत अभिनेता अभिनय छोड़ने और अपने जीवन में कुछ नई चीज शुरू करने की बात कर रहे हैं।
| Tweet![]() |