क्या ‘एके-47’ से ली गई सुशांत सिंह राजपूत की जान!

Last Updated 31 Aug 2020 12:20:29 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की जान क्या ‘एके-47’ से ली गई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस दृष्टिकोण से भी जांच कर रही है।


क्या ‘एके-47’ से ली गई सुशांत सिंह राजपूत की जान!

सुशांत के विदेश टूर पर डिज्नीलैंड टू डेथ मिस्ट्री में ‘एके-47’ की नई एंट्री हुई है। यह एके-47 हथियार नहीं बल्कि एक ड्रग है जो जानलेवा भी होता है। उधर, रविवार को सीबीआई से पूछताछ में अपने आपको तथाकथित रूप से बेगुनाह साबित करने के प्रयास में रिया चक्रवर्ती ने कुछ सवालों पर सीबीआई अधिकारियों पर ही चिल्ला पड़ी।
सीबीआई ने सुशांत की मौत से जुड़े मामले और ड्रग कनेक्शन में रिया को गिरफ्तार करने और उसका वैज्ञानिक परीक्षण कराने का पांसा ज्यों फेंका वह घबरा गई और चिल्लाने लगी। सीबीआई के सामने सिद्धार्थ पिठानी और नीरज ने ड्रग, अकाउंट और हार्ड डिक्स से संबंधित कई राज खोले हैं जो रिया के गले की हड्डी बन गई है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार रिया एक शातिर अपराधी की तरह किसी सवाल का सीधे जवाब नहीं दे रही है। करीब 17 घंटे के पूछताछ में रिया ने सीबीआई के सवालों का न तो सीधे और न ही सही जवाब दिया। इसके बाद सीबीआई के तेवर सख्त हो गए। रविवार को सीबीआई ने रिया से डिज्नीलैंड टू र्मडर मिस्ट्री की हिस्ट्री और मुंबई टू गोवा ड्रग कनेक्शन के बारे में पूछा। इस पर रिया सीबीआई अधिकारियों पर ही बरस पड़ी। उसने कहा कि सुशांत की हत्या उसने नहीं की है और न ही कभी ड्रग ली है। सीबीआई ने पूछा कि उसने नहीं किया तो किसने किया। इस पर रिया ने कहा मुझे क्या पता आप जांच करें और मैं बेकसूर हूं। सीबीआई ने पूछा कि क्या वह सुशांत को ड्रग (एके-47) देती थी तो उसने कहा नहीं। न तो मैं ड्रग लेती हूं और न ही ड्रग से या ड्रग वालों से कोई कनेक्शन है। सीबीआई ने ड्रग माफिया और सप्लायर से चैट दिखाया तो वह फिर भड़क गई और रोते हुए बोली मैं आत्मिनर्भर हूं, मुझे बदनाम किया जा रहा है, सब झूठ है।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने पूछा कि क्या सुशांत को डिप्रेशन था। रिया ने कहा कि हां वह कई बार यह कह चुकी हैं। सीबीआई ने पूछा कि क्या वह सुशांत से प्यार करती थीं, क्या वह लिव-इन रिलेशन में रहती थीं। उसने कहा हां, वह प्यार करती थीं, लिव-इन रिलेशन में सुशांत के साथ थीं।
सीबीआई ने सवाल किया कि जब वह प्यार करती थीं और लिव-इन रिलेशन में पत्नी की तरह थी तो सुशांत को ऐसी स्थिति में सहारा देने के बदले छोड़कर क्यों चली गई। यहीं रिया सीबीआई अधिकारियों के सवालों में उलझ गई और बोली सुशांत ने कहा था कि उसकी बहन आने वाली है इसलिए जाओ।
सीबीआई ने सवाल किया कि दो दिन से तुम कह रही हो कि लड़ाई हो गई थी इसलिए घर छोड़ा। सीबीआई ने कहा कि आपके स्टाफ नीरज ने कहा कि घर से जाते समय आप लोग गले मिले थे फिर आपने लड़ाई की झूठी बात क्यों कही। सीबीआई ने कहा कि आप सच नहीं बता रही हैं तो क्यों न आपको गिरफ्तार किया जाए। इस पर रिया डर गई और बात बदलते हुए कहा कि आपने बैंक, जमीन और प्रॉपर्टी सहित जो कागजात मांगे थे उसे लाई हूं।

कुणाल/सहारा न्यूज ब्यूरो
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment