सुशांत सिंह केस: र‍िया चक्रवर्ती के वकील का बयान- सीबीआई की तरफ से हमें कोई समन नहीं म‍िला

Last Updated 24 Aug 2020 01:48:51 PM IST

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने सोमवार को कहा कि अभिनेत्री और उनके परिवार को सीबीआई से कोई समन नहीं मिला है।


गौरतलब है कि एक दिन पहले कई रिपोटरें ने दावा किया था कि रिया और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के तहत सीबीआई से समन मिला है।

इन रिपोर्ट के सामने आने के बाद अभिनेत्री की कानूनी टीम ने दावों का खंडन किया।

अभिनेत्री के वकील सतीश मानशिंदे ने एक बयान में कहा, "प्रिय दोस्तों, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को पूछताछ के लिए अब तक सीबीआई से कोई समन नहीं मिला है। उन्हें अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है, ऐसा होने पर कानून का पालन करने वाले नागरिक की तरह वह और उनका परिवार ठीक वैसे ही सीबीआई के सामने पेश होंगे, जैसे वे पहले मुंबई पुलिस और ईडी के समक्ष पेश हुए थे। अटकलों की जरूरत नहीं।"

सुशांत 14 जून को मुंबई में अपने बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे। अब सीबीआई मामले की जांच कर रही है।

सीबीआई की टीम ने रविवार को दिवंगत अभिनेता के निजी कर्मचारियों को आगे की पूछताछ के लिए उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में ले गई और क्राइम सीन को दोबारा रीक्रिएट किया।

टीम ने वाटरस्टोन रिसॉर्ट का भी दौरा किया जहां दिवंगत अभिनेता ने दो महीने बिताए थे। सीबीआई टीम दो घंटे से अधिक समय तक वहां रही।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment