90 का दशक मुझे परिभाषित करता है : रणवीर सिंह

Last Updated 09 Jun 2020 03:58:35 PM IST

अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि बड़े होने के दौरान वह 1990 के दशक के टेलीविजन शो को खूब देखा करते थे और हमेशा उनसे प्रभावित रहे, जिसने उन्हें पूरी तरह से आकार दिया और उन्होंने 90 के दशक के दौर की हर चीज का अनुसरण किया है।


अभिनेता रणवीर सिंह (फाइल फोटो)

 रणवीर ने कहा, " मैं 90 के दशक का बच्चा हूं। 1985 में पैदा हुआ हूं, 90 का दौर वह है जो मुझे परिभाषित करता है। फिल्मों, संगीत, पॉप कल्चर, फैशन सबकुछ फॉलो किया। वे मुझे आकार देने वाले साल थे। आप जो सब्सक्राइब करते हैं, वह हमेशा आपके साथ रहता है।"

अभिनेता ने उन दिनों को याद किया जब और बच्चे जहां बाहर खेल रहे होते थे, वहीं वह टीवी देख रहे होते थे।

उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि मैं 'जबान संभाल के', 'देख भाई देख' देखा करता था। मूल रूप से मैं टीवी का बच्चा हूं।"

फिलहाल, रणवीर अपनी आगामी फिल्म '83' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। कबीर खान निर्देशित फिल्म में अभिनेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में हैं

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment