सुपुर्द-ए-खाक हुए इरफान खान, करीबी रिश्तेदार और दोस्त रहे मौजूद

Last Updated 29 Apr 2020 04:49:54 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को बुधवार को मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।




अभिनेता इरफान खान (फाइल फोटो)

उनके प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "इरफान को आज दोपहर 3 बजे मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में दफनाया गया। इस मौके पर उनके परिवार, करीबी रिश्तेदार और दोस्त थे। सभी ने उनको अंतिम विदाई दी और उनके निधन पर गहरा शोक जताया। हम उनकी शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और हमें उम्मीद है कि वह आज एक बेहतर जगह पर हैं। वह अपनी लड़ाई में मजबूत थे। हमने एक बहुत अच्छे अभिनेता को खो दिया।"

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता इरफान खान ने बुधवार को 54 वर्ष की आयु में बुधवार को अंतिम सांस ली।

इरफान को इस सप्ताह के शुरू में कोलन संक्रमण के चलते मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुर्भाग्यवश उन्होंने अपनी बीमारी के कारण दम तोड़ दिया। अभिनेता अपने पीछे पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटों बबील और अयान को छोड़ गए हैं।

इरफान खान के असामयिक निधन पर बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

इरफान खान ने केवल देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता ने ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘द नेमसेक’ और ‘हासिल’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभा अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता।

अभिनेता 2018 में बीमार होने के बाद इलाज के लिए ब्रिटेन चले गए थे और दुनिया से खुद को एकदम दूर कर लिया था। 2020 में उन्होंने ‘अंग्रेजी मीडियम’ से बड़े पर्दे पर वापसी की जो कि उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई।
 

आईएएनएस/भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment