किआरा आडवाणी ने शेयर किये बचपन के ये थ्रोबैक Videos

Last Updated 23 Apr 2020 02:26:25 PM IST

लॉकडाउन के बीच ज्यादातर फिल्म स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े हुए हैं और कुछ ना कुछ शेयर कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस किआरा आडवाणी ने भी मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर थ्रोबैक वीडियो शेयर किया।


इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर थ्रोबैक वीडियो में बच्ची आलिया (किआरा का असली नाम) को उसके पसंदीदा सिंड्रेला कप से पानी पीते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "दूध का दूध, पानी का पानी.. और सिंड्रेला (प्राचीन लोककथा का कैरेक्टर) को लेकर मेरा जुनून।"


एक अन्य वीडियो में, कियारा को एक बैलेरीना पोशाक में भरतनाट्यम करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है, जबकि उसकी मम्मी ने उसका दिल बहलाया।

उन्होंने कहा, "मम्मी ने सोचा कि मैं बोल्शोई बैलेट में शामिल हो जाऊंगी, लेकिन मैंने बॉलीवुड को चुना।"


फिल्म कबीर सिंह के सह-कलाकार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने उनके पीने के पानी के वीडियो पर टिप्पणी की, "मुझे ये कप याद हैं।"

अभिनय की बात करें, तो कियारा अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म 'भूल भुलैया' 2 में दिखाई देंगी।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment