अंबेडकर की जिंदगी पर बन रही टेलीविजन सीरीज

Last Updated 11 Dec 2019 11:33:51 AM IST

डॉ.भीमराव अंबेडकर की जीवनी को एक हिंदी टेलीविजन सीरीज के माध्यम से बताने की तैयारी की जा रही है।




डॉ.भीमराव अंबेडकर (फाइल फोटो)

भारतीय संविधान के निर्माता के रूप में पहजाने जाने वाले अंबेडकर पर आधारित इस का कार्यक्रम का शीर्षक 'एक महानायक : डॉ.बीआर अंबेडकर' है।

सीरीज में प्रसाद जावड़े, नेहा जोशी और जगन्नाथ निवंगुणे जैसे मशहूर मराठी कलाकार होंगे।

बाल कलाकार आयुध भानुशाली सीरीज में अंबेडकर के बचपन की भूमिका को निभाते नजर आएंगे जबकि कहानी के आगे बढ़ने के साथ-साथ जावड़े मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

प्रसाद ने यहां मंगलवार को कहा, "उन्होंने (भीमराव अंबेडकर) एक भारत के लिए लड़ाई लड़ी। आपको उनकी जिंदगी का सफर पांच साल की उम्र से लेकर जीवन के अंतिम क्षणों तक देखने को मिलेगी।"

स्मृति शिंदे के सोबो फिल्म्स द्वारा निर्मित इस कार्यक्रम का प्रसारण 17 दिसंबर से एंड टीवी पर होगा।

 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment