'हिंदू चरमवाद' बयान पर हासन के समर्थन में आए प्रकाश राज

Last Updated 03 Nov 2017 06:41:42 PM IST

अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रकाश राज ने शुक्रवार को 'हिंदू चरमवाद' पर अभिनेता कमल हासन के विचारों का समर्थन किया है.


अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रकाश राज (फाइल फोटो)

प्रकाश राज ने ट्वीट किया, "धर्म, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर डर पैदा करना आतंकित करना नहीं है तो और क्या है. मैं बस पूछ रहा हूं."

इसके साथ ही प्रकाश राज ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "यदि नैतिकता के नाम पर मेरे देश की सड़कों पर युवा जोड़ों को मारना आतंकित करना नहीं है..अगर कानून को हाथों में लेना और गाय को मारने के थोड़े से संदेह पर लोगों को मारना आतंकित करना नहीं हैं..यदि असंतोष की छोटी आवाज को चुप करने के लिए दुर्व्यवहार करना और धमकी देना आतंकित करना नहीं है..तो आतंकित करना क्या है..बस पूछ रहा हूं."



प्रकाश राज का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कमल ने एक तमिल पत्रिका में लिखा था कि इससे पहले दक्षिणपंथी हिंदू बहस करते थे, हिंसा में शामिल नहीं होते थे. लेकिन जब उनकी 'चालाकी' विफल होने लगी तो वे अब हिंसा का सहारा ले रहे हैं.

कमल हासन ने कहा, "चरमवाद उनके खेमे में भी फैल गया है. यह चरमवाद खुद को हिंदू कहलाने वालों की जीत या प्रगति नहीं है."
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment