प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी का निधन

Last Updated 25 Oct 2017 01:35:48 AM IST

पद्म विभूषण से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां एक अस्पताल में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया.


प्रख्यात शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी (फाइल फोटो)

अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी. उनके परिवार में उनकी एक बेटी है.

उन्हें ठुमरी की मलिका कहा जाता था और प्रेम से अप्पाजी बुलाया जाता था. गिरिजा देवी को मंगलवार दोपहर शहर के बीएम बिरला हार्ट रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था. उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था.

रात आठ बजकर 45 मिनट के लगभग उनका निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ व प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया.

मोदी ने कहा, गायिका की संगीतमय अपील पीढ़ियों के भेद से ऊपर थी और भारतीय शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाने के उनके प्रयासों को हमेशा याद रखा जाएगा. बनारस घराने की गायिका को वर्ष 1972 में पद्श्री सम्मान मिला था. वर्ष 1989 में उन्हें पद्म भूषण और 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment