अशोक कुमार, किशोर कुमार दोनों भाईयों को हमेशा से जोड़ गयी 13 अक्टूबर
Last Updated 13 Oct 2017 03:54:42 PM IST
13 अक्टूबर की तिथि को दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार और उनके मल्टी टैलेंटिड भाई किशोर कुमार का परिवार सहित पूरा राष्ट्र कभी भूला नहीं सकता.ये वो तारीख है जो दोनों भाईयों को अजीब संयोग में बांध गई. बड़े भाई अशोक कुमार 13 अक्टूबर 1911 को दुनिया में आये थे तो, तो वहीं 13 अक्टूबर 1987 को किशोर कुमार दुनिया को अलविदा कह गए थे. एक भाई के जन्मतिथि दूसरे भाई की पुण्यतिथि बन गई.
![]() |
Tweet![]() |