रानी मुखर्जी से 'हिचकी' के शूट पर मिले बिग- बी, देखें तस्वीर

Last Updated 17 Apr 2017 11:56:16 AM IST

इन दिनों अपनी आगामी फिल्म \'हिचकी\' को लेकर रानी मुखर्जी कारानी से \'हिचकी\' के शूट पर मिले बिग- बी, See Pic फी बिजी चल रही हैं.


रानी से 'हिचकी' के शूट पर मिले बिग- बी

दरअसल, मां बनने के बाद रानी फिल्म हिचकी से कमबैक कर रही हैं. बता दें कि इस दौरान रानी से मिलने सेट पर महानायक अमिताभ बच्चन पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

मालूम हो कि रानी और अमिताभ ब्लैक, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों में साथ काम कर चूके हैं. इस तस्वीर में रानी के चेहरे की मुस्कुराहट इस कदर है मानो उन्हें अमिताभ का आशीर्वाद मिल गया है.

 

So sweet.. Amitabh Bachchan & #RaniMukerji on the set of Rani\'s Upcoming Film #hitchki.

A post shared by Filmy Mafia\'z (CreatorSai) (@filmy_mafia) on


 

रानी अमिताभ की जोड़ी चाहें वह फिल्मों में दोस्त की रही हो, बहु की या फिर टीचर और स्टूडेंट की दोनों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिलहाल रानी की तरह अमिताभ भी अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की फिल्म पैडमैन की शूटिंग में बिजी हैं और दिल्ली पहुंचे हुए हैं.

अमिताभ ने शुक्रवार देर रात अपने ब्लॉग में लिखा, “मैं कल (शनिवार को) काम करूंगा..अक्षय कुमार के साथ आर. बाल्की की फिल्म की शूटिंग. कुछ मिनटों की विशेष उपस्थिति”.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment