क्यों चौंक गए नेशनल अवॉर्ड पाकर अक्षय-सोनम?
शुक्रवार को सोनम कपूर की नीरजा को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए चुना गया और अक्षय कुमार को रूस्तम में बेहतरीन एक्टिंग के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया.
![]() क्यों चौंक गए नेशनल अवॉर्ड पाकर अक्षय-सोनम? |
बता दें कि इस समय दोनों मध्यप्रदेश में अपनी आगामी फिल्म पैडमैन की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसे में जब दोनों कलाकार साथ थे और दोनों को का नाम नेशनल अवॉर्ड के लिए घोषित हुआ तभी सोनम ने अपना और अक्षय का साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
इस फोटो में अक्षय और सोनम दोनों ही काफी चौंके हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि सोनम कपूर ने इस फिल्म में नीरजा भनोट की भूमिका निभायी थी. रूस्तम में नैवी ऑफिसर का किरदार निभाया था.
A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on
सोनम कपूर और अक्षय कुमार सबसे पहले फिल्म \'थैंक्यू\' में नजर आ चुके हैं. यह दोनों जल्द ही \'पेडमैन\' में साथ दिखेंगे.
| Tweet![]() |