राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, मुंबई रवाना हुई पुलिस

Last Updated 03 Apr 2017 11:45:52 AM IST

बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत के खिलाफ लुधियाना की एक अदालत ने वारंट जारी कर दिया है.


राखी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी (फाइल फोटो)

लुधियाना की एक अदालत ने महर्षि वाल्मिकी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिपपणी करने के मामले में राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया है कि राखी ने पिछले वर्ष एक निजी टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मिकी के खिलाफ टिप्पणी करके वाल्मिकी समुदाय की भावनाओं को आहत किया है. इस प्राथमिकी के आधार पर नौ मार्च को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ.
   

शिकायत करने वाले का कहना है, ‘ऐसा करके अभिनेत्री ने महर्षि के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है’. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘लुधियाना पुलिस का दो सदस्यीय दल गिरफ्तारी वारंट के साथ मुंबई रवाना हो गया है’.
   
अदालत की ओर से बार-बार सम्मन भेजे जाने के बावजूद राखी नौ मार्च को हुई मामले की सुनवायी में पेश नहीं हुई थीं. अदालत ने मामले की अगली सुनवायी की तारीख 10 अप्रैल तय की है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment