'सरोगेसी' से पापा बने करण जौहर, पुराने स्टाइल में पालेंगे बच्चे

Last Updated 30 Mar 2017 01:17:40 PM IST

सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों के पिता बनें फिल्मकार करण जौहर चाहते हैं कि....


'सरोगेसी' से पापा बनें करण जौहर, पुराने स्टाइल में पालेंग बच्चे

करण जौहर के जुड़वां बच्चे नए तकनीक के जरिए हुए लेकिन वह चाहते हैं कि उनके बच्चें हिंदी फिल्म संगीत सुनें, जिसे सुनकर वह बड़े हुए थे.

करण ने उस्ताद अमजद अली खान की किताब 'मास्टर ऑन मास्टर्स' के अनावरण के मौके पर कहा, 'मैं हिंदी फिल्म संगीत सुनते हुए बड़ा हुआ हूं, मैंने लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, आशा भोंसले सहित विभिन्न लोगों के संगीत को सुना. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चों के कमरे में हमेशा मेरा पसंदीदा संगीत बजता रहे, ताकि मेरे बच्चों उसे सुनें'.

44 वर्षीय फिल्मकार ने कहा कि उन्हें अपनी मां हीरू जौहर से प्रतिष्ठित पाश्र्व गायकों और दिवंगत रॉक गायक एल्विस प्रेस्ली को सुनने की आदत पड़ी है.

उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि मेरी मां ने मेरे पिता से इसलिए शादी की क्योंकि उन्होंने मेरी मां को एल्विस प्रेस्ली के शो पर ले जाने का वादा किया था, जो उन्होंने हनीमून के दौरान पूरा किया'.

करण बुधवार को अपने दो जुड़वां बच्चों यश और रूही को घर ले आए.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment