अमिताभ बच्चन ने स्तन कैंसर जागरूकता के लिए एक नए ऐप्प का किया शुभारंभ

Last Updated 16 Mar 2017 01:29:41 PM IST

बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन स्तन कैंसर से शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है इस बीमारी को लेकर किसी को भी शर्मिंदा महसूस नहीं करना चाहिये


अमिताभ बच्चन ने स्तन कैंसर जागरूकता के लिए एक नए ऐप्प का किया शुभारंभ

मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि महिलाओें को स्तन कैंसर को लेकर शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी चाहिये और उसे अन्य किसी रोग के तौर पर ही लेना चाहिये.
बिग बी ने कल ‘एबीसी ऑफ ब्रेस्ट हेल्थ’ नामक एक मोबाइल एप्प लॉन्च करते समय कहा कि स्तन कैंसर हमारे समाज में एक संवेदनशील मुद्दा है.
यह एप्प इस बीमारी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाता है.


अभिनेता ने कहा ‘‘ कई बार समाज में यह काफी संवेदनशील मुद्दा बन जाता है. यह एक ऐसा विषय बन सकता है जो कई बार महिलाओं के लिये शर्मिंदगी भरा हो सकता है. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन मुझे लगता है कि इस बीमारी को लेकर किसी को भी शर्मिंदा महसूस नहीं करना चाहिये. हम इंसान हैं. हम सभी बीमारियों को लेकर अतिसंवेदनशील हैं. ’’
मोबाइल एप्प का निर्माण ‘ऊषालक्ष्मी ब्रेस्ट कैंसर फाउंडेशन’ ने किया है.
पूर्व में पोलियो और तपेदिक जैसे स्वास्थ्य अभियानों का हिस्सा रह चुके अमिताभ का मानना है कि इस तरह की एप्प बेहद अहम हैं क्योंकि किसी भी बीमारी से निपटने का सबसे अहम पहलू ज्ञान है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment