संजय दत्त की बायोपिक में दीया मिर्जा
अभिनेत्री-निर्माता दीया मिर्जा अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक में काम करेंगी. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी करेंगे. दीया ने ट्विटर पर कहा कि वह इस फिल्म से जुड़कर काफी खुश हैं.
![]() (फाइल फोटो) |
उन्होंने कहा, \'राजकुमार हिरानी का सेट दुनिया में सबसे बेहतर स्थान है. संजय दत्त की बायोपिक, रणबीर कपूर, विक्की कौशल\'.
इससे पहले फिल्मकार करण जौहर अभिनीत \'ऐ दिल है मुश्किल\' में नजर आ चुके रणबीर आगामी बायोपिक में संजय की भूमिका में दिखेंगे.
दीया ने फिल्म के सेट से अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह फिल्म के कलाकारों के साथ केक काटते नजर आ रही हैं.
इससे पहले हिरानी ने कहा था कि फिल्म का पहला शॉट ले लिया गया है और फिल्म की पूरी टीम उत्साहित है.
हिरानी ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, \'संजय दत्त की फिल्म का पहला शॉट लिया गया. मजाकिया ²श्य, फिल्म की टीम के बीच उत्साह.\'.
The happiest place in the world is on a @RajkumarHirani film set :) #SanjayDuttBiopic #RanbirKapoor @vickykaushal09 pic.twitter.com/C7jf0MIOZJ
— Dia Mirza (@deespeak) January 15, 2017
| Tweet![]() |