काजोल और करण जौहर के बीच अब सब कुछ हुआ खत्म, जानें वजह
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और फिल्म निर्देशक करण जौहर की दोस्ती से तो पूरा बॉलीवुड अवगत है.
![]() (फाइल फोटो) |
लेकिन यह जानकार आप हैरान होंगे की अब यह दोस्ती के दो नाम अलग हो गए हैं. यह हम नहीं खुद करण जौहर कह रहे हैं. करण जौहर और काजोल 25 सालों से बॉलीवुड में दोस्ती की मिसाल थे. इसलिए जब वो दोस्ती अचानक से केवल एक फिल्म क्लैश से डगमगाई तो सबको थोड़ा अटपटा लगा.
अजय देवगन ने करण जौहर पर काफी कीचड़ उछाला पर वो शांत रहे. काजोल ने भी इस बीच अजय देवगन का साथ निभाते हुए एक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं. फिर भी करण जौहर ने कुछ नहीं कहा और अब करण जौहर ने खुलकर अपनी किताब एन अनसूटेबल बॉय में इस बारे में बात की है.
उन्होंने लिखा कि मेरे और काजोल के बीच अब कोई रिश्ता नहीं है. हमारे बीच सब कुछ खत्म हो गया है. कुछ ऐसा हुआ जिसने मेरा बहुत दिल दुखाया और मैं उस कारण के बारे में बात नहीं करना चाहूंगा क्योंकि वो ना मेरे लिए अच्छा होगा ना ही उसके लिए.
मेरे और उसके बीच कभी कोई दिक्कत थी ही नहीं. दिक्कत मेरे और उसके पति के बीच में थी. ऐसी दिक्कत जो वो जानती है, उसका पति जानता है और मैं जानता हूं और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहूंगा.
करण की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो जल्द ही उनके द्वारा प्रोड्यूस फिल्म \'बद्रीनाथ की दुल्हनिया\' रिलीज होने वाली है.
फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में होंगे.
| Tweet![]() |