‘Tanu Weds Manu-3’ से कंगना का पत्ता साफ

Last Updated 10 Jan 2017 02:06:50 PM IST

बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर कंगना रनौत तनु वेडस मनु 3 में काम करती नजर नही आ सकती है.


(फाइल फोटो)

बॉलीवुड में चर्चा है कि फिल्मकार ‘तनु वेड्स मनु’ सीरीज की तीसरी फिल्म बनाने जा रहे हैं. तनु वेडस मनु में कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका निभायी थी. चर्चा है कि कंगना रनौत फिल्म के तीसरे संस्करण में काम नही कर रही है.

कंगना की जगह किसी और अभिनेत्री को कास्ट करने की बात कही जा रही. चर्चा यह भी है कि फिल्म के तीसरे संस्करण का निर्देशन आनंद राय नहीं करेंगे, बल्कि पहली दोनों फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने वाले हिमांशु शर्मा ‘तनु वेड्स मनु’ के तीसरे पार्ट को निर्देशित करेंगे.

हिमांशु ने फिल्म की कहानी का पहला ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. कहा जा रहा है कि हिमांशु की सलाह पर ही इस बार कंगना का पत्ता साफ हुआ है. माना जा रहा है कि मार्च 2017 तक तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment