भारत का सबसे साहसिक समुद्री युद्ध ऑपरेशन लेकर आएंगे विक्रमादित्य मोटवानी

Last Updated 26 Jan 2024 05:54:49 PM IST

गणतंत्र दिवस के अवसर पर फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी ने कहा कि वह 'द ट्राइडेंट' नामक भारत का सबसे साहसिक नौसैनिक और समुद्री युद्ध ऑपरेशन पर आधारित फिल्‍म लेकर आएंगे।


75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी ने कहा कि वह 'द ट्राइडेंट' नामक भारत का सबसे साहसिक नौसैनिक और समुद्री युद्ध ऑपरेशन पर आधारित फिल्‍म लेकर आएंगे।

इस फिल्म का निर्माण निखिल द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है, जो वर्तमान में आईमैक्स के साथ एक भागीदार के रूप में जुड़ने के लिए बातचीत कर रहे हैं। कलाकारों के बारे में विवरण अभी भी गुप्त रखा गया है।

अस्थायी रूप से ऑपरेशन ट्राइडेंट के नाम से जानी जाने वाली कहानी भारतीय नौसेना के सबसे सफल समुद्री युद्ध अभियानों में से एक के इर्द-गिर्द घूमती है।

यहां नौसेना के जांबाजों की एक टुकड़ी ने कराची बंदरगाह पर बमबारी की और 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की दिशा बदल दी।

ऑपरेशन को बबरूभान यादव और एडमिरल नंदा की कमान में अंजाम दिया था।

सूत्रों के मुताबिक, यादव और नंदा की भूमिका निभाने के लिए दो सुपरस्टार्स से पहले ही संपर्क किया जा चुका है। उन्होंने सहमति दे दी है।

फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है और फिल्म अप्रैल 2024 तक फ्लोर पर जाने की उम्मीद है।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment