नए साल पर इंदौर में लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करेंगे अल्तमश फरीदी

Last Updated 29 Dec 2023 06:48:03 PM IST

'तेरे वास्ते', 'दीवानी मस्तानी' और 'वे कमलेया' गानों के लिए मशहूर सिंगर अल्तमश फरीदी ने नए साल को लेकर अपनी योजनाएं शेयर की है।


अल्तमश फरीदी

'तेरे वास्ते', 'दीवानी मस्तानी' और 'वे कमलेया' गानों के लिए मशहूर सिंगर अल्तमश फरीदी ने नए साल को लेकर अपनी योजनाएं शेयर की है।

सिंगर ने बताया कि वह अपने भाइयों के साथ इंदौर में प्रदर्शन कर अपना नया साल मनाएंगे।

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं अपना नया साल इंदौर में मना रहा हूं। वहां मैं अपने भाइयों के साथ एक लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहा हूं, हम वो गाने गाएंगे जिन पर हमने साथ काम किया है, जैसे फिल्म 'डंकी' का गाना 'मैं तेरा रास्ता देखूंगा' जिसे शादाब भाई और मैंने शाहरुख खान सर के लिए गाया था, वह सिनेमाघरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।''

उन्होंने आगे कहा, 'हमारे साथ भी बहुत सी चीजें हुई हैं लेकिन हम साल के अंत के करीब हैं। आखि‍रकार, सब कुछ अच्छा हो रहा है क्योंकि 'डंकी' अभी रिलीज हुई है। हमें सभी सारा बहुत प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, हम इसके लिए बहुत आभारी हैं।''

उन्‍होंने कहा, ''सर्वशक्तिमान का धन्यवाद कि हम इस तरह की परियोजनाएं करने में सक्षम हुए और हम ऐसी और परियोजनाएं कर रहे हैं जिनकी अत्यधिक सराहना की जा रही है। अच्छा लगता है जब हम अपना मकसद हासिल कर पाते हैं या कम से कम उसके करीब पहुंच पाते हैं। हम जीवन में और भी बहुत कुछ करना और आगे बढ़ना चाहते हैं। मैं प्रार्थना करूंगा कि जो कोई भी संघर्ष कर रहा है या जो अपने जीवन में कुछ बनना चाहता है, भगवान उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाए।''

गायक ने उन लोगों के लिए भी शुभकामनाएं दीं जो सिर झुकाकर काम कर रहे हैं, अपने सपनों का पीछा कर रहे हैं और परिवार से दूर रह रहे हैं।

उन्‍होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि हर किसी को अपने परिवार और उन लोगों के साथ नया साल मनाने का मौका मिलेगा जो अपने परिवार से दूर हैं, मैं उन्हें सलाम करता हूं। मैं उनके लिए शुभकामनाएं देता हूं, उम्मीद करता हूं कि भगवान के आशीर्वाद से उन्हें अपने परिवार के साथ नया साल मनाने का मौका मिलेगा।

गायक ने कहा, ''अच्छी चीजें हुई जैसे 'वे कामलेया' 'तेरे वास्ते' हिट रहे, और मैं इसके लिए सचिन-जिगर और मेरे भाई शादाब फरीदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। हमने ये सभी गाने एक साथ गाए हैं, यह भगवान की कृपा है।''

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment