'बिग बॉस 17': मन्नारा ने अंकिता को कहा 'स्वार्थी और बेवकूफ', हुई कैट फाइट

Last Updated 20 Dec 2023 02:11:31 PM IST

'बिग बॉस 17' के लेटेस्ट एपिसोड में वाइल्डकार्ड के रूप में आयशा खान की एंट्री के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। वहीं मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच तीखी बहस होती हुई भी नजर आई।


'बिग बॉस 17' के लेटेस्ट एपिसोड में वाइल्डकार्ड के रूप में आयशा खान की एंट्री के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। वहीं मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के बीच तीखी बहस होती हुई भी नजर आई।

लेटेस्ट एपिसोड में, मन्नारा को अभिषेक कुमार, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट से बात करते देखा गया। अंकिता थोड़ी दूर बैठी थी और मन्नारा की बातें सुन रही थी।

मन्नारा को यह कहते हुए सुना गया, ''वह बेवकूफ है, वह मूर्ख है। बाहर से कोई भी आये इसको पूछना है मैं कैसे दिख रही है, क्या तुम पागल हो?''

मन्नारा ने आगे कहा कि अंकिता स्वार्थी है और उसे केवल इस बात की चिंता है कि वह बाहर कैसी दिख रही है।

बातचीत सुनकर अंकिता ने मन्नारा से कहा कि अगर उन्हें उनके साथ इतनी सारी प्रॉब्लम्स हैं तो वह आमने-सामने बात क्यों नहीं कर सकतीं।

अंकिता ने कहा, ''हमेशा पीठ पीछे मत बोलिये. सामने आके बोलिये।''

जब अंकिता गार्डन एरिया से बाहर जा रही थी, तब उन्होंने मुनव्वर फारुकी से कहा, ''इसपे भरोसा मत करना, ये दोगली लड़की है। वह आपके लिए गलत संगत है।''

मन्नारा ने अंकिता का मजाक उड़ाना जारी रखा और कहा: "जाइए आप लिपस्टिक लगाके आइए, फिर पूछिए आप कैसे लग रहे हो।"

सहारा समय डिजिटल
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment