'पश्मीना' फेम राकेश पॉल, निशांत मलकानी ने ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग के बारे में की बात

Last Updated 18 Dec 2023 07:09:39 PM IST

रोमांटिक ड्रामा टीनी शो 'पश्मीना-धागे मोहब्बत के' में पिता-बेटे की जोड़ी अतुल और राघव की भूमिका निभाने वाले अभिनेता राकेश पॉल और निशांत मलकानी ने अपनी ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग के बारे में बात की है।


राकेश पॉल, निशांत मलकानी

रोमांटिक ड्रामा टीनी शो 'पश्मीना-धागे मोहब्बत के' में पिता-बेटे की जोड़ी अतुल और राघव की भूमिका निभाने वाले अभिनेता राकेश पॉल और निशांत मलकानी ने अपनी ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग के बारे में बात की है।

राघव की भूमिका निभाने वाले निशांत मलकानी ने कहा: ''राकेश और मैं एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। उस मोमेंट को बताना मुश्किल है, जब हम दोस्त बने। हमारे दोस्तों का एक कॉमन ग्रुप है और हम अक्सर अपने ब्रेक टाइम के दौरान उनके बारे में बात करते हैं।''

''हमारे ऑन-स्क्रीन बॉन्ड से बेहद अलग, एक-दूसरे के काफी करीब हैं। जब भी हम शूटिंग से ब्रेक पर होते हैं तो अक्सर साथ बैठकर बातें करते हुए पाए जाते हैं।'

अतुल की भूमिका निभाने वाले राकेश ने कहा, ''ऑफ-स्क्रीन जो बंधन मैं निशांत के साथ साझा करता हूं वह ऑन-स्क्रीन से बिल्कुल विपरीत है। हम मौज-मस्ती करते हैं, मजाक करते हैं, वर्कआउट और डाइट पर भी चर्चा करते हैं। जब आपके आसपास आपके दोस्त हों तो काम करना और भी मजेदार हो जाता है।''

''शूटिंग के बीच में, हम एक साथ मिलते हैं और बस बातें करते हैं। यह उसके बिल्कुल विपरीत है, जिसे हम स्क्रीन पर चित्रित करते हैं और ऐसे किरदार को निभाना एक दिलचस्प चुनौती है, खासकर जब आपके मन में दूसरे व्यक्ति के लिए गहरी प्रशंसा हो।''

'पश्मीना - धागे मोहब्बत के' सोनी सब पर सोमवार से शनिवार प्रसारित होता है।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment