इंडियन आइडल 14: सलमा आगा ने आइकोनिक ट्रैक 'दिल के अरमान' के लिए कंटेस्टेंट की सराहना की

Last Updated 11 Dec 2023 09:10:01 AM IST

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' के मंच पर पहुंची एक्ट्रेस-सिंगर सलमा आगा ने 'दिल के अरमान आंसुओं में बह गए' गाने पर कंटेस्टेंट आद्या मिश्रा के परफॉर्मेंस की सराहना की और कहा कि आपकी आवाज मेरी सिंगिंग के साथ बिल्कुल मेल खाती हैं।


एक्ट्रेस-सिंगर सलमा आग़ा

सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' के मंच पर पहुंची एक्ट्रेस-सिंगर सलमा आगा ने 'दिल के अरमान आंसुओं में बह गए' गाने पर कंटेस्टेंट आद्या मिश्रा के परफॉर्मेंस की सराहना की और कहा कि आपकी आवाज मेरी सिंगिंग के साथ बिल्कुल मेल खाती हैं।

1982 की रोमांटिक ड्रामा 'निकाह' में राज बब्बर और सलमा आगा मुख्य भूमिका में थे। आइकोनिक ट्रैक 'दिल के अरमान आंसुओं में बह गए' सलमा द्वारा गाया गया है, और उन्होंने इस गाने के लिए 'बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर' का अवॉर्ड भी जीता।

'इंडियन आइडल 14' ने राज बब्बर का जश्न मनाया और कंटेस्टेंट्स ने उन्हें म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिए।

फरीदाबाद की आद्या ने 1977 की क्लासिक मराठी फfल्म 'जैत रे जैत' का 'मी रात टाकली' और 'दिल के अरमान आंसुओं में बह गए' गाकर अपनी टैलेंट को प्रदर्शित किया।

आद्या के परफॉर्मेंस की सराहना करते हुए, राज बब्बर ने कहा: ''आपकी सिंगिंग इमोशन्स से भरपूर है। मुझे कहना होगा सलमा आगा, जो खुद 'दिल के अरमां आंसुओं में बह गए' गाने की सिंगर और एक्ट्रेस थीं, ने भी आपके जैसा ही पैशन के साथ गाया होगा।''

राज बब्बर ने कहा, '''मी रात टाकली' की बात करें तो, गाने के सीन्स ने प्रेरणा और आकांक्षा की भावना पैदा की और ये वही क्वालिटीज हैं, जो मैंने आपके परफॉर्मेंस के दौरान महसूस की। जिस तरह से आपने गाना गाया, उसने मुझे स्मिता पाटिल की याद दिला दी, जिन पर यह गाना फिल्माया गया था।''

सलमा ने शेयर किया, ''आप अपने गायन के साथ पूर्ण सामंजस्य में हैं, माधुर्य और लय एक सूक्ष्म प्रक्रिया को दर्शाते हैं और आपका गायन सुनते समय मैंने इसकी सराहना की। आप सचमुच अपनी कला को समझते हैं।''

सलमा ने राज बब्बर का भी आभार व्यक्त किया।

IANS
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment