Bigg Boss 17: अंकिता-विक्की के साथ सोने पर सना रईस खान ने जतायी आपत्ति, आधी रात को हाईवॉल्टेज ड्रामा
Last Updated 23 Nov 2023 02:06:52 PM IST
'बिग बॉस 17' के लेटेस्ट एपिसोड में, दिमाग वाले घर में शिफ्ट हुए विक्की जैन को सना रईस खान ने उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ सेम बेड पर सोने नहीं दिया, इसके चलते दोनों के बीच बहस हो गई।
![]() |
सना ने कहा कि वह 'दिल' रूम में नहीं सो सकतीं, क्योंकि वहां काफी रोशनी होती है। 'दिमाग' कमरे के अन्य सदस्य जैसे अनुराग धोबाल, अरुण महशेट्टी और सनी आर्य सना को अपना बिस्तर देने की बात कहते हैं, लेकिन वह इस पर सहमत नहीं होती।
ऐसे में विक्की का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है और वह सना से कहते हैं कि मैंने तुम्हें ये बेड दिया है तो ये तुमने मेरा-मेरा क्या लगा रखा है। इसपर सना ने जवाब दिया, "आपने दिया है, तो क्या एहसान किया है मुझ पर।''
अंकिता ने सना पर तंज कसते हुए उन्हें थैंक यू कहा। सना के न मानने के चलते अंकिता-विक्की को सिंगल बेड पर साथ सोना पड़ा।
| Tweet![]() |