Bigg Boss 17: Navid Sole हुए बिग बॉस के घर से बाहर

Last Updated 21 Nov 2023 01:05:25 PM IST

बिग बॉस 17' के लेटेस्ट एपिसोड में शॉकिंग एलिमिनेशन में यूके के इन्फ्लुएंसर नावेद सोल को बाहर का रास्ता दिखाया गया।


Bigg Boss 17 : 'वीकेंड के वार' पर किसी को शो से बाहर नहीं किया गया था, जिसके चलते घरवालों को लगा कि वो सुरक्षित हो गए हैं। लेकिन, बिग बॉस ने एक नई चाल चली और परफॉर्मेंस के आधार पर दिमाग के मकान वालों को पावर देते हुए एलिमिनेशन करवाया।

दिमाग के मकान वालों से आर्काइव रूम में तीन ऐसे कंटेस्टेंट्स के नाम बताने को कहा गया, जिन्हें शो से बाहर हो जाना चाहिए था। आपस में चर्चा करने के बाद, 'दिमाग मकान' के कंटेस्टेंट ने तीन नाम लिए, जो रिंकू धवन, जिग्ना वोरा और नावेद सोल था।

फिर, 'बिग बॉस' ने 'दम मकान' के कंटेस्टेंट्स से यह तय करने के लिए कहा कि चुने गए तीन कंटेस्टेंट्स (रिंकू धवन, जिग्ना वोरा और नावेद सोल) में से कौन घर छोड़ने का हकदार है। वे सर्वसम्मत निर्णय पर नहीं पहुंच सके, इसलिए 'बिग बॉस' ने कन्फेशन रूम में 'दम मकान' के प्रत्येक सदस्य को बुलाया और एक कंटेस्टेंट को वोट देने के लिए कहा। समर्थन की कमी के कारण, नावेद सोल को घर से बाहर कर दिया गया।

अपने एविक्शन के बारे में बात करते हुए, नावेद ने कहा, "मैं भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। घर से बाहर निकलते हुए मुझे दुख हो रहा था। मैंने यहां कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ एक बॉन्ड बनाया है, क्योंकि उन्होंने भाषा की बाधा को दूर करने में हमेशा मेरा सपोर्ट किया है।''

"हालांकि, घर में मेरा समय कम था, लेकिन यह खूबसूरत पलों और यादों से भरा था जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। इस अविश्वसनीय प्लेटफॉर्म पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होना मेरे लिए गर्व की बात है।"

"शो के सभी कंटेस्टेंट्स को मेरी शुभकामनाएं। शायद मैं वाइल्ड कार्ड के रूप में वापस आ सकता हूं!"

'बिग बॉस 17' कलर्स और जियोसिनेमा पर प्रसारित होता है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment