Prabhu Deva Birthday आज हैं डांस की दुनिया के बेताज बादशाह का जन्मदिन

Last Updated 03 Apr 2023 12:24:11 PM IST

हर किसी के जुबान पर सिर्फ एक ही नाम प्रमु देवा सर. बहुत शानदार एक्टर, डांसर, कोरियग्राफर, और डायरेक्टर प्रभु देवा का आज यानी 3 अप्रैल को वह अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं |


डांस की दुनिया के बेताज बादशाह का जन्मदिन

आज जब भी कहीं भी डांस का नाम आता है. तो बस प्रभु देवा का नाम सबसे ऊपर होता है. हर किसी के जुबान पर सिर्फ एक ही नाम प्रमु देवा सर । बहुत शानदार एक्टर, डांसर, कोरियग्राफर, और डायरेक्टर प्रभु देवा का आज यानी 3 अप्रैल को वह अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं |
 

वर्ष 2000 के बाद लोकप्रियता
बता दें कि प्रमु देवा अब भी युवा डांसरों को टक्कर दे रहे हैं.प्रभु देवा जी को नेशनल अवॉर्ड विनर भी हैं.बता दें कि दक्षिण भारत में उनकी लोकप्रियता तो बहुत थी. लेकिन जब वर्ष 2000 के बाद हिंदी फिल्म प्रेमियों में उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई |


‘मुक्काला-मुकाबला’ गाना खूब चर्चित
बता दें कि माधुरी दीक्षित के साथ उनका डांस  गाना ‘मुक्काला-मुकाबला’ खूब चर्चित हुआ, गाने में अपने डांस से प्रभु देवा ने देश के हर कोने-कोने में अपनी पहचान बनाई.प्रभु देवा को उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिए कई बार सम्मानित किया गया. प्रभु देवा ने मुख्य रूप से हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मों में काम किया है ।
 

 

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment