'बिग बॉस 16': अंकित गुप्ता और 25 लाख रुपये में से एक को चुनेंगी प्रियंका चौधरी

Last Updated 21 Dec 2022 01:14:22 PM IST

'बिग बॉस 16' के आगामी एपिसोड में, प्रतियोगी प्रियंका चौधरी को एक मुश्किल स्थिति में देखा जाएगा जब उन्हें 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और दोस्त अंकित गुप्ता के बीच एक को चुनने का विकल्प दिया जाएगा।


बिग बॉस 16: अंकित गुप्ता और 25 लाख रुपये में से एक को चुनेंगी प्रियंका चौधरी

कलर्स चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में प्रियंका कन्फेशन रूम में बैठी नजर आ रही हैं, जबकि घर के अन्य सदस्य उन्हें टेलीविजन पर देख रहे हैं। इस बीच बिग बॉस उनको कहते हैं कि वह खोई हुई पुरस्कार राशि वापस ला सकती हैं लेकिन अगर वह इसे चुनती हैं, तो उनके दोस्त अंकित को घर से बाहर कर दिया जाएगा।

बिग बॉस काउंटडाउन करते हैं, ऐसे में प्रियंका काफी असमंजस में नजर आती हैं। दूसरी तरफ घरवाले अपनी अपनी उम्मीद जताते है कि आखिर क्या होगा।

दोस्त से दुश्मनी बनीं अर्चना गौतम ने प्रियंका को असहज स्थिति में देखकर ताली बजाई और खुशी जताई।

जो प्रोमों सामने आया है उस क्लिप के लिए कैप्शन में लिखा था, "अंकित या 25 लाख - क्या चुनेंगी प्रियंका इस बार?"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment