'विक्रम वेधा' से तीन साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे ऋतिक, सैफ के साथ दमदार लुक में टीजर जारी

Last Updated 24 Aug 2022 03:54:24 PM IST

प्रसिद्ध तमिल निर्देशक जोड़ी पुष्कर-गायत्री की एक्शन-थ्रिलर 'विक्रम वेधा' का टीजर बुधवार को जारी हो गया है।


विक्रम वेधा

तमिल ब्लॉकबस्टर के हिंदी रीमेक में वेधा के रूप में ऋतिक रोशन और विक्रम के रूप में सैफ अली खान हैं। 1 मिनट-46-सेकंड लंबे टीजर में दर्शकों को एक्शन से भरपूर कहानी की एक झलक है।

टीजर में कई सारे डायलॉग हैं। कई एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल ड्रामा भी है।

टीजर, 'विक्रम वेधा' के लिए एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज होने का वादा करता है। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वर्ष 2017 की हिट फिल्म का रिमेक

माधवन और विजय सेतुपति अभिनीत तमिल मूल 2017 में एक बड़ी हिट थी।

'विक्रम वेधा' की कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न हैं। एक सख्त पुलिस वाला विक्रम (सैफ अली खान) एक खूंखार गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) को ट्रैक करने और उसका पीछा करने के लिए निकलता है, जिसके बाद कहानी शुरू होती है।

वाईनॉट स्टूडियोज प्रोडक्शन की 'विक्रम वेधा' को टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्‍स और जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment