जेईई-एडवांस्ड के नतीजे घोषित, वेद लाहोटी अव्वल
जेईई-एडवांस्ड के नतीजे रविवार सुबह घोषित कर दिए गए, जिसमें आईआईटी-दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जो अब तक सबसे अधिक हैं। पिछला रिकॉर्ड 352 अंक का था, जो 2022 में बना था।
![]() जेईई-एडवांस्ड के नतीजे घोषित |
इस बार परीक्षा आयोजित करने वाले आईआईटी-मद्रास के अनुसार, आईआईटी बंबई जोन की द्विजा धम्रेश कुमार पटेल को 360 में 322 अंक मिले और वह छात्राओं में शीर्ष स्थान पर रहीं, वहीं देशभर में वह सातवें स्थान पर रहीं।
शीर्ष 10 स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों में से चार आईआईटी-मद्रास से हैं।
परीक्षा में दूसरे स्थान पर आदित्य (दिल्ली जोन) और तीसरे स्थान पर भोगलपल्ली संदेश (मद्रास जोन) रहे। रिदम केडिया (आईआईटी रूड़की जोन), पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास), राजदीप मिश्रा (आईआईटी बंबई जोन), कोदुरी तेजेर (आईआईटी मद्रास ज़ोन), ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बंबई जोन) और अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास जोन) ने इसी क्रम में अगली रैंक हासिल की है।
आईआईटी मद्रास जोन से सबसे अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसके बाद आईआईटी दिल्ली जोन और आईआईटी बॉम्बे जोन हैं।
शीर्ष 500 सफल अभ्यर्थियों में से 145 आईआईटी मद्रास जोन के हैं।
इसके बाद 136 आईआईटी बॉम्बे जोन से और 122 आईआईटी दिल्ली जोन के हैं।
| Tweet![]() |