प्रदूषण कम करने के लिए 15 साल पुराने वाहन प्रतिबंधित किए जाएं : सियाम

Last Updated 07 Sep 2017 01:31:22 PM IST

वाहन विनिर्माताओं के औद्योगिक संगठन सियाम ने सरकार से देश में 15 साल पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है ताकि प्रदूषण के स्तर में कमी लायी जा सके.


फाइल फोटो

सियाम ने सरकार से कहा है कि देशभर में ऐसे पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए वह कानून लेकर आए.
     
सियाम के अध्यक्ष विनोद के. दसारी ने यहां कहा,   वाहन उद्योग प्रदूषण कम करने के लिए बहुत कुछ कर रहा है. हम भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानकों की ओर बढ़ रहे हैं. प्रदूषण कम करने के प्रयासों के क्म में ही हमारा सरकार से आग्रह है कि वह 15 साल से पुराने वाहनों पर प्रतिबंध लगाए. 


     
सियाम के वार्षिक सम्मेलन में बोलते हुए दसारी ने कहा कि उन्होंने सरकार से एक राष्ट्रीय ऑटोमोटिव बोर्ड बनाने और डिजाइन क्षमता बढ़ाने के लिए कहा है जो  मेक इन इंडिया  कार्यक्म में मदद करेगा.
     
उन्होंने कहा कि वाहन उद्योग की नीतियों में हालिया परिवर्तनों के चलते यह उद्योग इस समय कई बाधाओं से जूझ रहा है. उन्होंने कहा कि हर विकसित देश में एक मजबूत वाहन उद्योग होता है और भारत को भी इस बारे में सोचना चाहिए.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment