Stock Market Today: शेयर बाजारों में तेजी के साथ शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

Last Updated 03 Jul 2025 10:18:04 AM IST

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर उम्मीद के बीच एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख को दर्शाते हुए गुरूवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई।


विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका-वियतनाम व्यापार समझौते का भी घरेलू शेयर बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 242.83 अंक चढ़कर 83,652.52 पर पहुंच गया। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 83.65 अंक मजबूत होकर 25,537.05 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में प्रमुख रूप से एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एटर्नल और टाटा मोटर्स के शेयर मुनाफे में रहे।

हालांकि, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 मुनाफे में रहे जबकि हांगकांग का हैनसेंग नुकसान में रहा।

बुधवार को अमेरिकी बाजार अधिकतर बढ़त के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत गिरकर 68.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,561.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment