Stock Market Update: 1000 अंकों की तेजी से सेंसेक्स 74 हजार के पार

Last Updated 28 Mar 2024 04:02:50 PM IST

गुरुवार को सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक उछल कर 74 हजार अंक को पार कर गया।


सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 1047 अंक यानी 1.44 फीसदी ऊपर 74,044 अंक पर पहुंच गया। हालांकि फिर यह थोड़ा नीचे आकर 73,635.48 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में बजाज एफएनएसर्व 4 फीसदी से ज्यादा, बजाज फाइनेंस 3 फीसदी ऊपर रहे। इसी तरह एमएंडएम 3.3 फीसदी, एसबीआई 2.8 फीसदी, पावरग्रिड 2.5 फीसदी, एलएंडटी 2.3 फीसदी ऊपर रहे।

बीएसई पर 50 फीसदी से ज्यादा शेयर बढ़त पर रहे।

प्रभुदास लीलाधर के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक शिजू कूथुपालक्कल ने कहा कि निफ्टी ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 17,360 के स्तर से महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है और 22,525 के उच्च स्तर को छू लिया है। इसमें लगभग 29 प्रतिशत की बढ़त है और वर्तमान में यह ऑल टाइम हाई पर है। मध्यम अवधि में इसके 22,700 और 23,200 स्तर के साथ आगे बढ़ने की गुंजाइश है। फिलहाल, आगे कुछ दिनों में समर्थन क्षेत्र 21,900 के स्तर के आसपास हो सकता है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अप्रैल की शुरुआत से इसके फिर से ऊपर जाने की संभावना है। जारी रैली के लिए जो काम कर रहा है वह बाजार में भारी तरलता प्रवाह है। पिछले सात कारोबारी दिनों में डीआईआई ने बाजार में 24,373 करोड़ रुपये का भारी निवेश किया है, जिससे बाजार में मजबूती आई है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment