लगातार 2 महीने की तेजी के बाद बाजार में देखी जा रही मुनाफावसूली

Last Updated 02 Jan 2024 09:00:44 PM IST

चीन ने मंगलवार को मिश्रित विनिर्माण डेटा जारी किया, जिसके बाद घरेलू शेयर बाजारों को एशियाई प्रतिस्पर्धियों की तुलना में नरम रुख मिला।


बाजार में देखी जा रही मुनाफावसूली

मंगलवार को बंद के समय सेंसेक्स 379.46 अंक गिरकर 71,892.48 पर था, जबकि निफ्टी 76.10 अंक गिरकर 21,665.80 पर था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, पूरे सत्र के दौरान निफ्टी नकारात्मक क्षेत्र में रहा।

खेमका ने कहा कि सेक्टर के लिहाज से यह मिश्रित स्थिति रही और फार्मा, तेल एवं गैस तथा धातुओं में खरीदारी देखी गई।

वैश्विक बाजार यूएस एसएंडपी विनिर्माण डेटा पर प्रतिक्रिया देंगे जो मंगलवार को जारी किया जाएगा।

घरेलू मोर्चे पर बाजार में लगातार दो महीने की तेज तेजी के बाद जनवरी में मुनाफावसूली देखी जा रही है।

पिछले साल नवंबर में निफ्टी में 5 फीसदी और दिसंबर में 8 फीसदी की तेजी आई थी।

साथ ही, बुधवार को जारी होने वाली एफओएमसी बैठक के मिनट्स और लाल सागर में बढ़ते तनाव से पहले निवेशक सतर्क हो गए।

भारत बुधवार को विनिर्माण पीएमआई डेटा भी जारी करेगा। खेमका ने कहा, इस प्रकार निवेशक सप्ताह के दौरान आर्थिक आंकड़ों से संकेत लेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment