Canada ने भारत के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत रोकी

Last Updated 03 Sep 2023 08:04:36 AM IST

यहां जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, इस बीच कनाडा (Canada) ने भारत (India) के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत (Negotiating a free trade agreement) रोक दी है। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई।


कनाडा ने भारत के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत रोकी

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दोनों देश भविष्य में बातचीत फिर से शुरू करने का फैसला आपसी सहमति से कर सकते हैं।

यह घटनाक्रम तब सामने आया है, जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं, जो 9 से 10 सितंबर के बीच होने वाला है।

मार्च 2022 में दोनों देशों ने प्रारंभिक प्रगति व्यापार समझौते (ईपीटीए) पर बातचीत फिर से शुरू की थी।

अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि कनाडाई पक्ष ने व्यापार समझौते पर बातचीत रोकने के अपने फैसले से अवगत करा दिया है, हालांकि यह इस मामले पर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करने और अगले कदम के बारे में सोचने का अवसर होगा।

समझौते पर भारत और कनाडा के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment